सीआरपीएफ से हुई जबरदस्त मुठभेड़
जमुई। बरहट के बरमसिया व कुमरतरी के जंगलों में रविवार सुबह नक्सलियों और सीआरपीएफ के बीच हुई मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर हो गए। पुलिस ने दोनों के पास से हथियार बरामद किये हैं। मारे गए नक्सलियों की पहचान फिलहाल पुलिस नहीं कर पाई है, लेकिन पुलिस का मानना है कि दोनों नेपाल या छतीसगढ़ के रहने वाले हो सकते हैं। पुलिस को बरहट के बरमसिया व गुरमाहा के जंगलों में काफी संख्या में नक्सलियों के जमावड़े की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही सीआरपीएफ 131 के कमांडेंट राकेश कुमार, कोबरा 207 व एसएसबी के जवानों ने आपरेशन त्रिनेत्र के तहत पुरे जंगल को तीन तरफ से घेर लिया। इसके बाद जंगलों में पुलिस की नक्सलियों से मुठभेड़ शुरू हो गई जिसमें दो नक्सली ढेर हो गए। कई नक्सलियों के घायल होने की भी सूचना है। नक्सलियों के पास से पुलिस का दो राइफल, 150 गोली, नक्सली साहित्य, एक हैंड ग्रेनेड, डेटोनेटर, चार्जर, लाइट, सेलोटेप, दवा, कपड़े सहित कुछ नगद भी मिले है।