मुजफ्फरपुर। पियर थाना के गोविंदपुर- छपरा गांव में गर्भवती की घर में उल्टा लटकाकर रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। महिला का दोष इतना कि वह पति की दूसरी शादी का विरोध कर रही थी। मृतका 24 वर्षीया सकीना खातून के अब्बा कुढ़नी थाना के रमचंदरा गांव निवासी मो. शफीक ने एफआईआर दर्ज कराई है।