मुजफ्फरपुर। सरैया-तुर्की रोड में मोती चौक के समीप देर रात दो स्वर्ण व्यवसायियों पर अपराधियों ने चाकू से हमला कर दिया। व्यवसायी दीपक सोनी व राजा सोनी को घायल कर 46 हजार नकद सहित डेढ़ लाख के जेवर लूट लिया। शोरगुल होने पर भीड़ जुटता देख दो बाइक पर सवार चार अपराधी पिस्टल लहराते हुए तुर्की की तरफ भाग निकले। दोनों व्यवसायी आपस में मामा-भगीना हैं। व्यवसायियों ने पुलिस को बताया कि सरैया बाजार में उनकी दुकान है। रात करीब नौ बजे दुकान बंद कर बाइक से अपने घर चकना जा रहे थे। इसी दौरान दोकड़ा मनरेगा भवन के पास दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने घेर लिया और चाकू से हमला कर बैग छीन लिया। बैग में बिक्री के 46 हजार रुपये व जेवर थे।