मुजफ्फरपुर। जिला के गायघाट थाना क्षेत्र के बबुलबन्नी स्थित एन एच 57 (इस्टवेस्ट कॉरीडोर) मे बुधवार को हुए सड़क हादसा मे पिता पुत्र समेत चार लोगों की मौत हो गई। वही एक व्यक्ति घायल है। जानकारी के अनुसार लकड़ी लदा पिकप भान मधुरमिलन लाईन होटल के पास कट प्वाइंट पर सड़क पार कर पीडब्ल्यूडी सड़क पर जा रहा था। इसबीच दरभंगा की ओर जा रही एक कार व पिकप के बीच टक्कर हो गया। जिसमे कार सवार दरभंगा जिला के बहेरी थाना के सिरुआ खैरा निवासी अंकुश सिंह,कार का चालक सारण जिला के सोनपुर, क्षत्रपतिनगर निवासी राम महतो व पिकप का खलासी गायघाट के जारंग जनक सिंह टोला निवासी अंशु झा की मौत मौके पर ही हो गई। वही अंकुश सिंह के पिता नित्यानंद सिंह (नि त्सियारुआ) व सिरुआ खैरा के ही रजनीश कुमार गंभीर रुप से घायल हो गए।घायल दोनो व्यक्ति को एनएचएआई के एम्बुलेंस से एसकेएमसीएच भेजा गया।वहीं सभी मृतक को स्थानीय लोगो के सहयोग से गायघाट थाना ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।एसकेएमसीएच मे इलाज के दौरान मृतक अंकुश सिंह के पिता व घटना मे घायल नित्यानंद सिंह ने भी दम तोड़ दिया।दूर्घटनाग्रस्त पिकप का चालक घटना के बाद फरार हो गया।गायघाट थानाध्यक्ष मो सुजाउद्दीन ने बताया कि दोनो गाड़ी को जप्त कर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।