मुंगेर। जमालपुर के फरीदपुर ओपी के लक्षमणपुर गांव में बेखौफ अपराधियों ने घर में अकेली महिला से लूटपाट करने से पहले उसके साथ सामुहिक दुष्कर्म किया और पहचान छिपाने के लिए बदमाशो ने महिला के गले में खंती से घोंप कर हत्या कर दी। घटना दिन के 10 बजे की है। पुलिस ने लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका कुख्यात अपराधी गोपाल तिवारी की 42 वर्षीय विधवा अर्चना देवी थी। एएसपी हरि शंकर कुमार ने बताया कि घर का हाल देखकर यह अनुमान लगाया जा सकता है कि अपराधी दीवार फांदकर घर में घुसे होंगे तथा लूटपाट के बाद महिला से जोर जबरदस्ती की होगी और विरोध पर खंती से हत्या कर दी।