बेतिया। बैरिया प्रखंड के श्रीनगर थाने के बैजला पंचायत मे जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो मैं गोलो चली है।गोली चवने से एक की मौत व दो घायल हो गए। ग्रामीणो के सहयोग से घायवो को अस्पताल पहूचा दिया गया। पुलिस ने घटना स्थल पर पहूच कर मामले की जाच में जुट गई है।