मोतिहारी। बिहार में अपहरण का उद्दोग एक बार से फिर से सिर उठाने लगा है। मामला मोतिहारी जिले के डुमरियाघाट थाने का है। सोमवार को यहां के रामपुर खजुरिया गांव से एक व्यवसायी के पुत्र का अपराधियों ने अपहरण कर लिया। बदमाशों ने बेटे को रिहा करने के लिए दस लाख रुपये की फिरौती मांग कर प्रशासन को बैकफुट पर लाकर खड़ा कर दिया है।
अपहृत हुए बच्चे का नाम प्रिंस कुमार है। वह, राजकिशोर साह का बेटा है। उसका अपहरण उस समय हुआ, जब वह दोपहर बाद 4 बजे घर के बाहर खेलने गया था। इस मामले में अपहरण की एफआईआर दर्ज कराई गई है।
प्रिंस के पिता राजकिशोर साह ने बताया कि रोजाना की तरह उनका बेटा 4 बजे खेलने गया। जब लौटने में देर हुई, तो परिजनों ने खोजना शुरू किया। लेकिन कहीं भी उसका अता-पता नहीं चला। इस बीच नौ बजे रात को उनके मोबाइल पर कॉल आया और उनसे दस लाख रुपये की फिरौती मांगी गई। अपहरणकर्ता ने पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना नहीं देने को कहा है। साथ ही, धमकी दी है कि यदि पुलिस को बताया तो गंभीर परिणाम भुगतना होगा।