पूजा श्रीवास्तव
मोतिहारी। लगता है कि बिहार में शराब माफिया बेलगाम हो गया है। आतंक का आलम ये है कि अब पुलिस भी इससे खौफ खाने को विवश है। हालिया घटना ये है कि शराब माफिया ने अपनी स्कॉर्पियों से ड्यूटी पर तैनात सैप के जवान को रोंद दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शराब लदे एक होंडा सिटी कार को जब्त कर लिया है जबकि एक अपराधी दूसे स्कॉर्पियो से भागने में सफल हो गया।
घटना, मोतिहारी के राजेपुर थाना क्षेत्र की है। पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी इसी दौरान शराब से लदी एक स्कॉर्पियो और होंडा सिटी उधर से गुजर रही थी सैप के जवान ने गाड़ी रोकने के लिए इशारा किया लेकिन स्कॉर्पियो ने उसे रौंद दिया जिससे सैप जवान की मौत हो गई। स्कॉर्पियो रौंद कर फरार हो गई जबकि पुलिस ने होंडा सिटी को जब्त कर लिया। मृतक सैप जवान दिनेश नालंदा का रहने वाला था।