अज्ञात बाहन की ठोकर लगने से युवक की मौत

कृष्ण माधव सिंह

मुजफ्फरपुर। एनएच 77 पर कोआही के नजदीक बेलसंड पेट्रौल पम्प कर्मी 22 वर्षीय प्रमोद कुमार की अज्ञात बाहन की ठोकर लगने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई।वह  मुजफ्फरपुर की ओर अपने बाईक टीवीएस से आने के क्रम में घटना घटी।मृतक मीनापुर थाना के पानापुर गांव का रहने वाला था।शव को मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी पथ को जाम करने के उपरांत सैदपुर प्रखंड के प्र खंड विकास पदाधिकारी सरोज बैठा व अंचलाधिकारी राणा कुलवीर बहादुर ने मौके पर पहूच कर मृतक के पिता को राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस हजार व मुखिया राम बाबु सहनी ने कबीर अंतेष्ठी योजना के तहत तीन हजार रूपया दिया।तब जाकर रूनी सैदपुर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टमके लिए एसकेएमसीएच भेजा

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply