यात्री बस पलटने से 5 की मौत, तीन दर्जन जख्मी
नवादा। नवादा जिले के रजौली के समीप आज एक सड़क दुर्घटना में 5 लोगो की मौत हो गई है। वह करीब तीन दर्जन यात्री जख्मी हो गयें हैं। यह हादसा एनएच 31 पर एक यात्री बस के पलटने से हुई। सभी जख्मी को रजौली अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में इलाज के दौरान बस के चालक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि दुर्घटना का शिकार हुई यात्री बस कोलकाता से बिहारशरीफ जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अंधरवाड़ी मोड़ के पास बस के आगे का चक्का अचानक टूट जाने से यह हादसा हो गया।