Home Bihar Muzaffarpur गायघाट में सन ऑफ़ मल्लाह का जोरदार स्वागत

गायघाट में सन ऑफ़ मल्लाह का जोरदार स्वागत

राजकुमार सहनी
मुजफ्फरपुर। गायघाट के केवटसा में सन ऑफ़ मल्लाह मुकेश सहनी का जोरदार स्वागत किया गया। जब लोगों को पता चला की श्री सहनी दरभंगा से मुजफ्फरपुर के लिए आ रहे तो चाहने वालों का जनसैलाब केवटसा के दीपक होटल पर उमड़ पड़ा। भीड़ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हक़ और अधिकार के लिए समाज को एक मंच पर आना होगा। समय के साथ समाज अपने लक्ष्यों के करीब पहुँच रहा है। यह देखकर अत्यंत प्रसन्नता होती है कि बिहार में सभी जगह के निषाद भाई हमारे साथ कदम-से-कदम मिलाकर आगे बढ़ रहे हैं। हमारा समाज एक सूत्र में बंध रहा है।


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Show comments

Exit mobile version