शिवहर में नही शामिल होगा मीनापुर

आयुक्त ने खारिज कियें डीएम का प्रस्ताव

मुजफ्फरपुर। मीनापुर के लोगो के लिए अच्छी खबर है। शिवहर डीएम के प्रस्ताव को तत्कालीन प्रमंडलीय आयुक्त ने खारिज कर दिया है। इससे मीनापुर के शिवहर में शामिल होने का खतरा टल गया है। बतातें चलें कि शिवहर जिला के क्षेत्र विकास योजना के तहत शिवहर के डीएम ने सरकार को नए सिरे से शिवहर के परिसिमन हेतु एक प्रस्ताव भेजा था। इस प्रस्ताव में पूर्वी चंपारण व सीतामढ़ी जिला के अतिरिक्त मुजफ्फरपुर जिला के मीनापुर को शामिल कर लेने से मीनापुर सुलगने लगा और सर्व दलीय संघर्ष मोर्चा का गठन करके आंदोलन की घोषणा कर दी। इस बीच पंचायत समिति ने भी आपत बैठक करके शिवहर डीएम के प्रस्ताव को निरस्त करने की सरकार से मांग कर चुकी है। बहरहाल, आयुक्त के द्वारा शिवहर डीएम के प्रस्ताव को खारिज कर देने के बाद मीनापुर के लोगो ने राहत की सांस ली है।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।