कृष्ण माधव सिंह
मुजफ्फरपुर। मीनापुर थाना के मीनापुर टेंगराहां सड़क पर होली की पूर्व संध्या पर गुरुवार को सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वही, दूसरा जख्मी हो गया। दोनो पुरैनिया गांव का रहने वाला है और मजदूरी करके अपना जीवन यापन करता था। जख्मी हुए गुड्डू सहनी का मीनापुर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद एसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया है। जबकि, 20 वर्षीय लाल मोहन सहनी का ग्रामीणो ने आनन फानन में दाह संस्कार कर दिया है। घटना की सूचना पुलिस को नही दी गई है।
जानकारी के मुाताबिक देर शाम दोनो युवक अपने बाइक से घर लौट रहा था। अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ जाने से इलाहाबाद बैंक के समीप वह एक दीबार से जा टकराया। टक्कर इतना जबरदस्त था कि लाल मोहन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, गुड्डू बुरी तरीके से जख्मी हो गया। सूत्रो से मिली खबर के मुताबिक मृतक नशे की अवस्था में बाइक चला रहा था। हालांकि, इसकी पुष्टि नही हुई है।