पुल के नीचे ट्रक गिरने से दो की मौत

कृष्ण माधव सिंह

मुजफ्फरपुर। सकरा के भटंडी गांव में घने कोहरे के कारण पुल के नीचे ट्रक पानी में गिर जाने से दो लोगो की मौत हो गई। ट्रक पानी में भरे पुल के नीचे सवहरा मन में गिरी। एस डीआर एफ की टीम ने दो शव को निकाला। ट्रक सवार सन्नी कुमार की मौत हो गई। दुसरा शव अज्ञात है। मृतक सन्नी कुमार डीआईजी का ड्राईवर था। वह बीएमपी छह का सिपाही था। पुलिस ने शव को पोस्टर्माटम हेतु एसकेएमसीएच भेज दिया है।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply