ट्रायल रन के दौरान हुआ बड़ा हादसा
नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो की एक ड्राइवर लैस ट्रेन ट्रायल के दौरान दीवार से टकरा गई। घटना मैजेंटा लाइन पर कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के समीप की है। ट्रेन दीवार को तोड़कर बाहर निकल गईं। कालिंदी कुंज डिपो के पास हुए इस हादसे की जांच की जा रही है। फिलहाल इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं। गौरतलब है कि 25 दिसंबर से कालकाजी-बोटेनिकल गार्डन मेट्रो (मैजेंटा लाइन) शुरू होने वाली है। नोएडा से दक्षिणी दिल्ली को जोड़ने वाली इस मेट्रो लाइन का उद्घाटन क्रिसमस के मौके पर खुद पीएम मोदी करने वाले हैं। इस दिन मेट्रो के 15 साल पूरे हो रहे हैं।
बताया गया है कि शुरुआत में इस मेट्रो ट्रेन को चालक चलाएंगे, लेकिन बाद में यह ऑटोमैटिक मोड पर चलेगी। फिलहाल लगभग 12 किलोमीटर लंबी इस मेट्रो लाइन पर 9 मेट्रो स्टेशन होंगे। यह पूरी लाइन लगभग 36 किलोमीटर लंबी है, जिस पर 25 मेट्रो स्टेशन होंगे। इसे पूरा खोलने में लगभग छह माह का समय लग सकता है। इस लाइन पर डोमेस्टिक एयरपोर्ट से लेकर जनकपुरी पश्चिम के बीच भी ट्रायल चल रहा है। वहीं एयरपोर्ट से कालकाजी के बीच चल रहा काम भी लगभग पूरा हो चुका है।