चीन। कौन कहता है कि आसमान में सुराग हो नही सकता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो। जीहां, इस कहावत को सच करके दिखा दिया है छह साल का एक बच्चा रियान ने। चीन का रहने वाला रियान महज छह साल की उम्र में ही सालाना 70 करोड़ रुपए की कमाई कर रहा है। दरअसल, चीन का रियान अपने रियान ट्वॉयज रिव्यू नामक यूट्यूब चैनल का मालिक हैं। इस चैनल में नन्हें रियान खिलौनो का रिव्यू करता हैं और सबसे रईस यूट्यूबर्स में शामिल है।
फॉर्ब्स के द्वारा जारी 2017 की लिस्ट के मुताबिक रियान यूट्यूब से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले यूट्यूबर्स में आठवें नंबर पर हैं। इस लिस्ट में उनकी सालाना कमाई 11 मिलियन डॉलर ययानी 70.88 करोड़ रुपये बताई गई है। रियान के चैनल के मुताबिक वे ट्रेन, सुपरहीरो, डिजनी ट्वॉय जैसे बच्चों के खिलौनों का रिव्यू करता हैं, जिसे दुनियाभर में पसंद किया जाता है।
रियान इसके अलावा बच्चों के साइंस प्रोजेक्ट्स से जुड़े कुछ एक्सपेरिमेंट भी करता हैं। इनके भी वीडियोज वे अपने चैनल पर शेयर करता हैं। इन वीडियोज को भी बच्चों से लेकर बड़े घंटों तक देखते हैं। बहरहाल, नन्हें रियान के यूट्यूब चैनल पर 1 करोड़ से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं।