सोमालिया। सोमालिया एक होटल के समीप हुए आत्मघाती हमला के दौरान 23 लोगो की मौत हो गई है। जवाबी कारवाई करते हुए सुरक्षाबलो ने तीन हमलावरों को मार गिराया और दो को जिंदा पकड़ लिया। अफ्रीका के सबसे घातक इस्लामी चरमपंथी समूह अल शबाब ने हमले की जिम्मेदारी ली है। सैनिकों ने नासा हबलोड होटल पर पुन: नियंत्रण कर लिया। राजधानी में यहां के नामी होटल के बाहर विस्फोटक से लदे एक ट्रक में विस्फोट किया गया। विस्फोट के कारण आसपास के वाहनों और नजदीकी इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा। दो सप्ताह पहले ही मोगादीशु की एक व्यस्त सड़क पर एक ट्रक में हुये भीषण विस्फोट में 350 से अधिक लोगों की जान चली गई थी।