मीनापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में विवाहिता से छेड़खानी करना कथित बाबा को महंगा पड़ गया। पीड़िता ने इस बाबत बाबा भूपन दास व आमोद कुमार पर छेड़छाड़ करने की एफआईआर दर्ज कराई है। उधर, इसकी जानकारी होते ही बाबा फरार हो गया। थानाध्यक्ष सोना प्रसाद सिंह ने बताया कि मामले की जांच के साथ बाबा की तलाश की जा रही है।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके पति कथित बाबा के मठ पर रसोइया का काम करते हैं। दोनों पति-पत्नी मठ में ही रहते हैं। मंगलवार को उसके पति सब्जी खरीदने बाजार गए थे। उसे अकेली देख बाबा उससे छेड़खानी करने लगा। विरोध करने पर बाबा ने अपने एक सहयोगी के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी। बतातें चलें कि पीड़िता गर्भवति है।