मीनापुर के अंचलाधिकारी को रानीखैरा के पैक्स अध्यक्ष सह राजद नेता के द्वारा जान से मारने की धमकी मिलने के बाद अंचलकर्मियों में दहशत है। अंचलाधिकारी ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव ने इस संबंध में शुक्रवार की देर शाम मीनापुर थाना में पैक्स अध्यक्ष रमेश यादव पर एफआईआर दर्ज करा दिया है। अंचलाधिकारी श्री श्रीवास्तव ने बताया कि पैक्स अध्यक्ष राहत वितरण करने के कार्य में बेवजह हस्तक्षेप करके न्यूसेंस पैदा कर रहे थे और सरकारी काम में बधा डालने की कोशिश कर रहे थे। मना करने पर श्री यादव ने सीओ को जान से मार देने की धमकी दी है।