संजय कुमार सिंह
मुजफ्फरपुर। कुढ़नी थाना क्षेत्र के दामोदरपुर डुमरी गांव में रविवार की दोपहर एक 13 वर्षीय किशोर की नून नदी में स्नान करने के दौरान डुबने से मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया गया है कि दामोदरपुर डुमरी गांव के नून नदी में स्नान करने गांव के चार बच्चे गए थे। नदी में स्नान के दौरान सुबोध साह का 13 वर्षीय पुत्र दीपांशु कुमार नदी में डूबने लगा यह देख तीनो बच्चा चिल्लाते हुए गांव में इसकी सूचना दिया। मौके पर जब तक लोग पहुँचे तब तक दीपांशु पानी की गहरी खाई में जा चूका था। जब तक गांव के लोग पहुंचते उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पास के गांव मे आए कुढ़नी विधायक केदार प्रसाद गुप्ता ने परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया। मौत की सूचना समाजसेवी सुधांशु कुमार ने पुलिस को दिया। उसके बाद जल्द ही घटना स्थल पर कुढ़नी पुलिस पहुंचकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। घटना के बाद विधायक केदार प्रसाद गुप्ता ने सीओ नीरज कुमार से आपदा राहत के तहत मुआवजा देने की मांग किया है।