सीतामढ़ी। रूनी सैदपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित थाना चौक के समीप जिला पार्षद रूबी भारती के प्रतिनिधि ओम प्रकाश भालती के नेतृत्व मे एन एच -77 के मुख्य पथ बस स्टैड होते हुए पोस्ट ऑफिस रोड, होस्पिटल ,सिनेमा चौक होते हुए कैंडिल मार्च निकाला। सभी अपने अपने हाथ में मोमबती जलाते हुए अमरनाथ यात्रा के दौरान शहीद हुए यात्री अमर रहे केनारे लगाते हुए थाना चौक पहुचे। थाना चौक पर उनके याद में दो मिनट का मौन रखा गया। मौके पर रूपेश कुमार, छात्र नेता रामा शंकर यादव, चंदन कुमार,राहुल कुमर सहित दर्जनो लोग मौजूद थे।