मनियारी के मुरौल में तीन ट्रैक्टर की लूट, चौकिदार घायल

मनियारी में दो चौकिदार के साथ मारपीट, एक ट्रैक्टर तुर्की से बरामद

संजय कुमार सिंह
मुजफ्फरपुर। मनियारी थाना क्षेत्र के मुरौल गाँव मे शुक्रवार की रात सूरज ब्रिक्स ईंट भठ्ठा पर हथियार बंद दर्जनों लूटेरो ने हमला कर सीसीटिवी कैमरो को तोड़कर दो चौकिदार को बेरहमी से मारपीट कर बंधक बना लिया और मौके से तीन ट्रैक्टर को लूट कर तुर्की रमचन्द्रा मार्ग से भाग चला। लूटेरो ने एक ट्रैक्टर तुर्की हाई स्कूल के समिप लावारीस हाल मे लगाकर भाग चला। जिसे शनिवार को पुलिस ने बरामद किया। ईंट व्यवसायी मुरौल गाँव निवासी पारसनाथ सिंह के पुत्र प्रभात रंजन ने मनियारी थाना मे देर रात ही शिकायत दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने तत्काल मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली। व्यवसायी प्रभात रंजन ने पुलिस को बयान दिया है कि साढ़े चार बजे सुबह गाँव के लोगों ने सूचना दिया की आपके इंट भठ्ठा पर तैनात चौकिदार बधंक बना ट्रेक्टर लूट लिया गया। जब मैं भठ्ठा पर पहुंचा तो मेरे कार्यालय मे लगा सीसीटिवी कैमरा टुटी हुइ थी और मसीन के सारे उपकरण गायब थे। साथ ही तीन ट्रेक्टर जिसमें दो टेलर के साथ व एक कल्टीवेटर लगा गायब था। मेरे दो चौकिदारों मे संतलाल राम 55 वर्ष मुरौल गाँव निवासी को कार्यालय मे हाथ पैर बांधकर कार्यालय मे ताला लगी हुई थी भीतर ही वे मारपीट से घायल हो कर कराह रहा था जिसे स्थानीय लोग सुनकर मुझे सूचना दिया । जबकि दुसरा वृद्ध चौकिदार 70 वर्षीय जमहरूआ गाँव निवासी दीपा महतो को भठ्ठा से कुछ दुरी पर एक खेत मे हांथ पैर बांधकर खरपतवार से ढ़के हुए हाल मे था। चौकिदारो ने घटना के बारे बताया की देर रात करीब एक बजे बारिश के दौरान दर्जनों की संख्या मे बिस से पच्चीस के उम्र के युवक चेहरे पर नकाब लगा कर पहुंचा और हम दोनों के साथ मारपीट किया उस दौरान मुंसी नागेन्द्र को खोज किया जो यहां नही था। उसके बाद हमारे लुंगी व धोती को फारकर हमलोगों को मुँह व हांथ पैर बांध कर एक को कमरे मे तो दुसरे को खेतों मे फेंक दिया । सभी पेस्तौल लिए थे। उसके बाद सभी ने तीनों ट्रेक्टर को लेकर भाग निकला । इधर शनिवार की करीब दस बजे तुर्की ओ पी के के तुर्की उंच्च विद्यालय के पास कल्टीवेर लगी पुरानी ट्रेक्टर बरामद होने की सूचना मिली। जबकि टेलर लगी दोनों नई ट्रेक्टर अभी भी गायब है। मनियारी थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया की दोनों घायल चौकिदार का स्थानीय स्तर से इलाज कराया जा रहा है। लूटेरो की तलाशी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है जल्द ही लूटेरो को पकड़ लिया जाएगा ।ज्ञात हो कि 2011 मे भी ईट व्यवसायी के घर मे 15 लाख की भिषण ढाका परी थी उससे अभी उबरे भी थे कि दुसरे घटना कर एक बार और घटना ने परिवार को मुसीबत डाल दिया ।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

KKN Public Correspondent Initiative


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.