भारत के बल्लेबाज हावी लेकिन फिर भी टीम इंडिया पर ये पड़ सकते हैं भारी
संतोष कुमार गुप्ता
क्विंस पार्क ओवल मैदान पर रविवार को दूसरे एकदिवसीय मैच मे अनुभवहिन वेस्टइंडिज के सामने भारतिय धुरंधरो की अग्निपरीक्षा होगी। बारिश से बाधित पहले वनडे मैच में कैरेबियाई गेंदबाजों पर हावी रही भारतीय टीम रविवार को एक बार फिर क्वींस पार्क ओवल मैदान पर मेजबानों का सामना करने उतरेगी। भारत का लक्ष्य अपनी अच्छी बल्लेबाजी और फिर गेंदबाजी के दम पर इस सीरीज का विजयी आगाज होगा। चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब बचाने से चूकी भारतीय टीम ने शुक्रवार से विंडीज के खिलाफ पहले मैच में शानदार खेल दिखाया था। उसके सलामी बल्लेबाज-शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे ने पहले विकेट के लिए 132 रनों की साझेदारी की थी। यह मैच हालांकि बारिश के कारण रद्द हो गया था।
भारतीय बल्लेबाजों ने इस मैच में अच्छा संकेत दिया है। अब उन्हें इसी क्रम को जारी रखते हुए अच्छी साझेदारियों को अंजाम देते हुए अपने गेंदबाजों का काम आसान करना होगा। सलामी बल्लेबाजों के अलावा कप्तान विराट कोहली ने भी अच्छी बल्लेबाजी की थी लेकिन युवराज सिंह ने निराश किया था। अब देखना यह है कि युवराज को दूसरे मैच में मौका मिलता है या नहीं।
इसमें कोई शक नहीं कि दोनों टीमों का लक्ष्य इस सीरीज के माध्यम से एक नई शुरुआत का होगा। एक ओर जहां भारत इस्तीफा दे चुके मुख्य कोच अनिल कुंबले के बगैर विजय रथ पर लौटने की कोशिश करेगा, वहीं विंडीज 2019 विश्व कप में प्रवेश हासिल करने के इरादे से उतरेगा। कप्तान जेसन होल्डर को छोड़ कर विंडीज पास कोई बड़ा नाम नहीं है, लेकिन टीम उलटफेर करने की काबिलियत रखती है। इसी कारण भारतीय टीम उसे हल्के में नहीं लेगी।