सड़क दुर्घटना में मजदूर की मौत, पांच अन्य जख्मी

मीनापुर में हुई दो अलग अलग घटनाएं

मुजफ्फरपुर। मीनापुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को दो अलग अलग सड़क दुर्घटना में एक मजदूर की मौत हो गई है। वही, पांच अन्य जख्मी हो गयें। पहली घटना मीनापुर टेंगराहा पथ में हुई। सड़क निर्माण कार्य करने वाली मिक्सिंग मशीन के टेंगराहां बाजारर पर पलट जाने से उस पर सवार टेंगराहां गांव के ही एक मजदूर 32 वर्षीय प्रेम साह की दब कर मौत हो गई। जबकि, जख्मी हुए मजदूर गोरीगामा मठ टोला के मो. शमशाद अंसारी व इन्द्रजीत महतो को एसकेएमसीएच में भर्ती करा दिया गया है।
घटना से गुस्साए लोगो ने टेंगराहां सड़क जाम करके मुआवजा की मांग करने लगे। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे बीडीओ संजय कुमार सिंहा ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये व स्थानीय मुखिया अनामिका ने कबीर अन्त्येष्ठि योजना से तीन हजार रुपये का भुगतान कर दिया है। इसके बाद लोगो का गुस्सा शांत हुआ और देर शाम को पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है। थाना अध्यक्ष सोना प्रसाद सिंह ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
दूसरी घटना मीनापुर शिवहर पथ की है। सिवाईपट्टी थाना के मंगेया के समीप शिवहर की ओर जा रही सरकारी बस की चपेट में आने से बाइक सवार 32 वर्षीय रंजीत राय सहित बाइक पर सवार उनकी बहन कुशमी देवी व कुशमी के पुत्र अजीत कुमार व पुत्री प्रिति कुमारी बुरी तरीके से जख्मी हो गयें हैं। सभी जख्मी को एसकेएमसीएच में भर्ती करा दिया गया है। सिवाईपट्टी के थाना अध्यक्ष परवेज अली ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बस व बाइक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।