मुजफ्फपुर। ललित नारारण मिश्रा बिजनेश मनैजमेट काॅलेज में “जेंडर आधारित विकासात्मक सोच” पर समाज कल्याण विभाग ने कार्यशाला का आयोजन किया गया है।जिसमें दैनिक अखवार के बैनर तले आयोजन हो रहा है। कार्यशाला में संवेदिकरण, जागरूगता, उन्मुखीकरण के जरिए समाज से जेंडर आधारित भेदभाव व हिंसा खत्म करने पर वल दिया गया।जेंडर आधारित विकासात्मक सोच की स्थापना हमारा मिशन है। ताकि बिहार में नीतिया ,प्रावधानव प्रथाएं जेंडर समावेशी हो।जेंडर समानता सृजन के लिए विमर्श ,मिली सीख, क्षेत्रीय दौरो ,उन्मुखीकरण, क्षमता विकास के जरिए पर बल देना चाहिए।कार्यशाला में तिरहुत उप महानिरक्षक अनिल सिन्हा, संपादक कुमार भावानंद, यूनिट हेड आंनद लुला मौजूद थे।