संतोष कुमार गुप्ता
मीनापुर। मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर प्रखंड के सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के हरशेर गांव मे ट्रांसफार्मर चोरी की नियत से रेकी करते एस्सेल के कथित कर्मचारी को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया। ग्रामीणो ने सुबह पांच बजे से लेकर 11 बजे तक बंधक बना कर रखा। 11 बजे मे जमादार बनारसी दास के नेतृत्व मे सिवाइपट्टी पुलिस के पहुंचने के बाद उसे थाना के हवाले कर दिया गया। उसके पहले उसकी जमकर पीटाई भी हुई.गिरफ्तार युवक की पहचान मंगेया गांव के महेंद्र राम के पुत्र गौरीशंकर राम के रूप मे हुई है। वह अपने आप को एस्सेल का कर्मचारी बताकर इलाके मे बिजली मिस्त्री का काम करता था। उसके पास से एस्सेल का आईकार्ड बरामद किया गया है। जो कि 20 अगस्त 2016 को ही एक्सपायर्ड कर चुका है। ग्रामीणो की माने तो इस इलाके से दर्जनो ट्रांसफार्मर चोरी हो चुकी है। इसमे स्थानिय बिजली मिस्त्री की संलिप्तता है। 25 मार्च को गजेंद्र प्रसाद के घर के पास से ट्रांसफार्मर खोलते वक्त ग्रामीणो ने ट्रांसफार्मर चोरो को खदेड़ दिया था। उस समय घटनास्थल पर चप्पल छूट गया था। आज वही चप्पल फिर से गौरीशंकर के पैरो मे देखा गया। लोगो का कहना है कि दूसरे दिन गौरीशंकर चप्पल उठा कर ले गया। चप्पल देखकर पुलिस और ग्रामीणो की शक और बलवती हो गयी। पांच बजे सुबह मे ही बाइक पर ट्रांसफार्मर के आसपास चक्कर लगाते ग्रामीणो ने उसे दबोच लिया। उसने एक दिन दोपहर मे भी लाइन काटने वाला स्वीच खोल लिया था। रामएकबाल सिंह के घर के पास रेकी करते ग्रामीणो ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। सिवाइपट्टी थानाध्यक्ष परवेज अली ने बताया कि गिरफ्तार गौरीशंकर को जेल भेजा जायेगा।