विधवा के एटीएम से लाखो रूपये उड़ाया

संतोष कुमार गुप्ता

मीनापुर। मुस्तफागंज बाजार पर अवस्थित इंडिया वन एटीएम से लाखो रूपये का साइबर फ्राड का मामला सामने आया है। एटीएम बदल कर विधवा महिला के खाते से दो लाख 29 हजार 407 रूपया निकाल लिया गया। घटना 19 मई की है। महदेईया गांव की मुस्मात पूनम देवी  अपने पुत्र के साथ इंडिया वन एटीएम मे पैसे निकालने पहुंची। एटीएम के भीतर पहले से दो युवक काफी देर से ठहरे थे। उसके दो साथी बाहर थे.महिला पैसा निकालने के लिए अंदर गया। एटीएम पुश करते ही नोट रिचेबल लिख दिया। इसके बाद दोनो युवको ने एटीएम लेकर मदद करने का स्वांग रचा। महिला के एटीएम पीन से दो हजार रूपये निकासी कर उसके हाथ मे पैसे व एटीएम थमा दिया। महिला पैसा लेकर घर पहुंच गयी। कई दिनो के बाद देखा तो वह उसका एटीएम नही था। वह तो आशुतोष कुमार के नाम से मास्टर कार्ड था।महिला को समझते देर नही लगा कि उसको साइबर अपराधियो ने चूना लगाया है। वह मुस्तफागंज एसबीआई शाखा मे पासबुक अपडेट कराया तो वह हक्का बक्का रह गयी। उसके खाते से दो लाख 29 हजार चार सौ सात रूपया उड़ चुका था। उसने बैंक के अधिकारियो के अलावा हेल्पलाइन से भी मदद मांगा किंतु सफलता हाथ नही लगी। महिला ने गुरूवार को मीनापुर पुलिस को प्राथमिकी के लिये आवेदन दिया है। पुलिस इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि आवेदन मिली है। उन्होने एटीएम के मैकेनिक से सम्पर्क साधा है। उन्होने बताया कि तीन दिनो मे सीसीटीवी फुटेज मिल जायेगा.फुटेज के आधार पर नामजद प्राथमिकी होगी। दुसरी ओर महिला ने बताया कि सारे पैसे जमीन बिक्री के थे। उस पैसे से बेटे के लिए आटो खरीदना था।बताते चले कि इंडिया वन एटीएम मे पहले भी घटना घट चुकी है।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।