पाकिस्तान। पाकिस्तान के सरकरी टीवी चैनल पीटीवी ने अपनी दो महिला एंकर्स पर संस्थान को बदनाम करने का आरोप लगा कर उनके एंकरिंग पर रोक लगा दिया है। दरअसल, ये महिलाएं अपने सहपाटियों के द्वारा की जा रही यौन उत्पीड़न से परेशान होकर सोशल मीडिया पर अपने साथ हो रहे अश्लील हरकत की पोस्ट को सांझा किया था। इसके बाद चैनल के अधिकारियों ने महिला एंकर को न्याय देने की जगह उल्टे उन्हें ही काम से निकाल दिया और संस्थान को बदनाम करने का आरोप भी मढ़ दिया। इस घटना के बाद पाकिस्तान में महिलाओं के प्रति बरती जा रही दोयम रूख का खुलाशा हो गया है।