मीनापुर थाना के धर्मपुर नारायण की घटना
बाराती व ग्रामीणो मे मारपीट के बाद भाग रहा था डीजे ट्राली
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनो को सौपा
डीजे मालिक चला रहा था गाड़ी,ठोकर लगने के बाद हुआ फरार
मीनापुर। थाना क्षेत्र के धर्मपुर नारायण गांव मे बारात का दरवाज लगने के समय मारपीट के बाद डीजे की ठोकर से एक बच्चे की रहस्मय मौत हो गयी। बच्चे की मौत कैसे हुई,इसको लेकर विरोधाभाष है। ग्रामीणो की माने तो मारपीट के बाद भागने के चक्कर मे डीजे गाड़ी से बच्चे को फेक दिया गया। जिससे उसकी मौंत हो गयी। हालांकि कुछ लोगो का कहना है कि भागने के चक्कर मे बच्चे को ठोकर लगने से मौत हो गयी। कुछ लोगो का कहना था की डीजे गाड़ी से लटकने के कारण वह गिर गया जिससे उसकी मौत हो गयी। मृत बच्चे की शिनाख्त धर्मपुर नारायण गांव के इंदल राम के आठ वर्षिय पुत्र सोनू के रूप मे हुई है। गांव मे ही हुलास राम की पुत्री की शादी थी। बारात बोंचहा के मझौली से आया था। इसी बीच फरमाइशी गाना बजाने को लेकर ग्रामीण व बाराती मे मारपीट शुरू हो गयी। अफरातफरी मच गयी। इसी बीच सोनू डीजे ट्रॉली से गिरकर बेहोश हो गया। निजी क्लिनिक मे ले जाते ही डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौंत पर परिजनो ने जमकर हंगामा किया। इसी बीच चालक डीजे ट्रॉली को लेकर फरार हो गया। डीजे का मालिक पवन भगत खुद गाड़ी चला रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमास्टर्म करा कर परिजनो को सुपुर्द कर दिया है। शादी का उत्साह मातम मे बदल गया। आनन फानन मे वर ने वधू के मांग मे सिंदूर डालकर रस्म अदा किया। बाराती सब भाग गये। खाना और नाश्ता पड़ा रह गया। शहनाई की शोर पर मातम छा गया। वर पक्ष के पांच लोगो से मीनापुर थाने पर पुलिस पूछताछ कर रही है। मृतक के पिता के ब्यान पर डीजे ट्रॉली के मालिक पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है।