खुफिया इनपुट के तफ्तीश में हुई भारी चूक
सोमवार को भारतीय सेना के जिस गश्तीदल में शामिल दो जवानों को पाकिस्तानी स्पेशल फोर्से ने मारा और उनकी लाश को क्षत-विक्षत किया। इसके बारे में एक नई जानकारी सामने आई है। संभावना है कि ये सैनिक अनजाने में दुश्मन के बिछाए जाल में खुद चल कर फंस गए। यह वारदात जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान से सटी नियंत्रण रेखा के पास स्थित कृष्णा घाटी में हुई। सेना और सीमा सुरक्षा बल का एक संयुक्त गश्तीदल को खुफिया रिपोर्ट मिली कि पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सीमा में घुसकर वहां बारूदी सुरंगें बिछा दी हैं। दरअसल, यह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की एक चाल थी, जिसे हमारे जवान समझ नही सके और इसी सूचना की तफ्तीश के लिए जवान पेट्रौलिंग करते हुए कृष्णा घाटी पहुंच गये। किंतु, पट्रोलिंग दल उस समय हैरान रह गया, जब उसने देखा कि पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम के जवान भारतीय सीमा में करीब 250 मीटर तक अंदर घुसकर घात लगाए बैठी है। पाकिस्तानी जवानो ने पीछे से हमला करके भारतीय जवानो को मारा और फिर दोनों शहीदों के शरीर को क्षत-विक्षत करके वापिस पाकिस्तान लौट गये। पाक के इस नापाक हरकत से एक बार फिर पुरे देश में आक्रोश है।