मुजफ्फरपुर। सकरा के सबहा चौक के समीप एनएच 28 पर बस और बाइक की टक्कर में बाइक सवार राजन कुमार की मौत हो गई और दूसरा युवक सुरेन्द्र दास गंभीर रूप से घायल है। मृतक सम्स्तीपुर जिला के पूसा थाना अन्तर्गत बसुआरी गांव का रहने वाला है। वही, जख्मी हुआ युवक सैदपुर गांव का बताया जा रहा है।