शरीर में कहा से आया एल्युमिनियम और यह किडनी के लिए कितना खतरनाक

Featured Video Play Icon

एक धीमा जहर, जो आपके और हमारे घर में मौजूद है। जो हमारे रोजमर्रा के जीवन का हिस्सा है और जिसके इस्तेमाल से हमारे शरीर में धीमा जहर घुल रहा है। ताज्जुब की बात ये है कि इसके बारे में हममें से अधिकांश लोग अनजान है और अनजाने में ही हम सभी इसका धड़ल्ले से इस्तेमाल कर रहें हैं। दरअसल, वह एल्युमिनियम है। आपने कभी सोचा भी नहीं होगा कि एल्युमिनियम के वर्तनो के लगातार और लम्बे समय तक इस्तेमाल करने से एल्युमिनियम की मात्रा धीरे धीरे हमारे शरीर में विष बन कर घुल जाता है।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply