मेक्सिको में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 3,100 नये मामले सामने आने के साथ देश में संक्रमितों की कुल संख्या 90,664 पहुंच गयी है। राष्ट्रपति ह्यूगो लोपेज-गेटेल ने सोमवार को इसकी घोषणा की।
लोपेज-गेटेल ने ट्विटर पर कहा कि, देश में अब तक कोरोना वायरस से 90,664 लोग संक्रमित हो चुके हैं, इनमें से पिछले 14 दिनों में 16,964 लोगों में संक्रमण के लक्षण पाये गये हैं। उन्होंने कहा कि, पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 3,152 मामले सामने आए है और इस वायरस से 151 और लोगों की मौत हो गई। गौरतलब है कि, मेक्सिको में इस महामारी से अप्रभावित क्षेत्रों में 18 मई से रियायतें दी गई थी और सोमवार से शुरू होने वाले सप्ताह में अन्य क्षेत्रों में रियायतें दिये जाने की योजना है।
इधर, भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 8,392 नए मामले सामने आए हैं और एक दिन में 230 मरीजों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में अभी कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,90,535 पहुंच चुकी है और कुल 5,394 लोग अपनी जान गवा चुके हैं। वहीं, अब तक 91,819 लोग ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। महाराष्ट्र में अब तक राज्य में 67,655 संक्रमित मामले मिले हैं। इसमें से 36,040 मरीजों का उपचार जारी है, जबकि 29,329 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। वहीं, 2,286 लोगों की मौत हुई है।
This post was published on %s = human-readable time difference 13:17
7 दिसंबर 1941 का पर्ल हार्बर हमला केवल इतिहास का एक हिस्सा नहीं है, यह… Read More
सफेद बर्फ की चादर ओढ़े लद्दाख न केवल अपनी नैसर्गिक सुंदरता बल्कि इतिहास और संस्कृति… Read More
आजादी के बाद भारत ने लोकतंत्र को अपनाया और चीन ने साम्यवाद का पथ चुना।… Read More
मौर्य साम्राज्य के पतन की कहानी, सम्राट अशोक के धम्म नीति से शुरू होकर सम्राट… Read More
सम्राट अशोक की कलिंग विजय के बाद उनका जीवन पूरी तरह से बदल गया। एक… Read More
KKN लाइव के इस विशेष सेगमेंट में, कौशलेन्द्र झा मौर्यवंश के दूसरे शासक बिन्दुसार की… Read More