नासा ने किया चौकाने वाला खुलाशा
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने पृथ्वी के ही ब्रहमांड में एलियन के मौजूद होने का दावा करके विज्ञान जगत को चौका दिया हैं। नासा का दावा है कि चंद्रमा के एनसेलडस पर पानी के तत्व पाये गयें है। इतना ही नही बल्कि, इसमें मिले हाइड्रोजन रसायन के बाद वहां जीवन होने का अनुमान है। नासा के कैसनीनि अतंरिक्षयान ने एनसेलडस पर एक पानी का समुद्र खोज निकाला है। इसके बाद यहा एलियन के होने के कयास लगने शुरू हो गये हैं। एनसेलडस पर मिले पानी का निरीक्षण करने वाले सैन ऐन्टोनियो के हंटर वेट ऑफ द साउथवेस्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट ने अपने बयान में कहा कि यहां ऊर्जा का वह स्रोत है, जिसे सूक्ष्म जीव इस्तेमाल करते हैं। हलांकि, यहां फॉसफोरस व सल्फर नहीं मिला है। हालांकि, अभी इस पर खोज जारी है।