वह 22 दिसम्बर का दिन था। दिल्ली के रामलीला मैदान में एक सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डिटेंशन सेंटर का जिक्र क्या किया। पूरे देश में डिटेंशन सेंटर को लेकर बवाल खड़ा हो गया। नागरिकता संसोधन कानून और एनआरसी पर बोलते हुए मोदी ने डिटेंशन सेंटर का जिक्र किया था। इसके बाद तो देश में डिटेंशन सेंटर को लेकर विवाद ही छिर गया। प्रधानमंत्री ने इसे झूठ क्या बताया। विपक्ष ने प्रधानमंत्री पर ही झूठ बोलने का आरोप मढ़ दिया। कई तरह की चर्चा शुरू हो गई। टीवी डिबेट शुरू हो गया और अखबारो में आर्टिकल छपने लगा। लोगो के मन में भी डिटेंशन सेंटर की हकीकत को जानने की उत्सुकता बढ़ गई और लोग एक दूसरे से सवाल पूछने लगे। लिहाजा, हमने भी डिटेंशन सेंटर की हकीकत जाननी चाही और इसको लेकर अध्ययन शुरू कर दिया। डिटेंशन सेंटर को लेकर कई चौकाने वाली हकीकत मेरे सामने आए। देखिए इस रिपोर्ट में…
Discover more from KKN Live
Subscribe to get the latest posts sent to your email.