KKN लाइव न्यूज ब्यूरो। भारत के पूर्व गृह व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम की सीबीआई मुख्यालय में रात कटी। सीबीआई ने चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया मामले में बुधवार रात को हाईवोल्टेज ड्रामा के बाद गिरफ्तार कर लिया था। जांच एजेंसी चिदंबरम को आज कोर्ट में पेश करेगी।
नाटकीय घटनाक्रम
पी चिदंबरम बुधवार को नाटकीय अंदाज में कांग्रेस मुख्यालय में प्रकट हुए और प्रेस कांफ्रेस में खुद को निर्दोष बताया। इसके बाद वह अपने जोर बाग स्थित आवास चले गए। इस बीच लुकआउट नोटिस जारी करने वाली सीबीआई और ईडी की टीम उनके घर जा पहुंची। दरवाजा बंद देख सीबीआई की टीम दीवार फांदकर अंदर गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
सीबीआई मुख्यालय में हुई पूछताछ
पी चिदंबरम को सीबीआई मुख्यालय के भूतल पर एजेंसी के अतिथि गृह के सुइट नंबर 5 में रखा गया और उनसे पूछताछ की गई। आज यानी बृहस्पतिवार को विशेष सीबीआई अदालत में पेश किया जाएगा जहां एजेंसी उनकी रिमांड की मांग करेगी। इससे पहले बुधवार को पी चिदंबरम ने कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेस करके कहा कि वह कानून से बच नहीं रहे हैं, बल्कि कानूनी संरक्षण की तैयारी कर रहे हैं।