नकारात्मक सोच से मुक्त हो जाना ज्ञान है : शिक्षाधिकारी

Featured Video Play Icon

शिक्षा वह जो, हमारे भीतर के अज्ञानता, नकारात्कम सोच और दूसरो पर दोष मढ़ने की प्रवृति से हमें मुक्त कर दें। इसके लिए शिक्षको में भी प्रयाप्त ज्ञान होना चाहिए। क्योंकि, दुनिया का सबसे बड़ा दान, शिक्षा का दान होता है। ये बातें कहीं हैं शिक्षा पदाधिकारी शंभू प्रसाद ने। श्री शंभू ने सरकार के शिक्षा नीति, शिक्षा की गुणवत्ता और समाज की भूमिका को लेकर कई अहम खुलाशा किया है। मध्याह्न भोजन योजना, शिक्षको की चयन प्रक्रिया और विद्यालय प्रबंधन को लेकर शिक्षा पदाधिकारी ने और क्या कहा? KKN लाइव के ‘इनसे मिलिए’ सेगमेंट में देखिए, उनका पूरा इंटरव्यू…

 

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply