संजय कुमार सिंह
वाराणसी। शारदीय नवरात्र की नवमी व अंतिम तिथि को बाबा भोले की नगरी काशी में सभी मंदिरों, मठों और घरों में कन्या पूजन किया गया।
इसी क्रम में रविन्द्रपुरी स्थित अघोराचार्य बाबा कीनाराम अघोर शोध एवं सेवा संस्थान में पीठाधीश्वर एवं सर्वेश्वरी समूह एवं अघोर सेवा मंडल के अध्यक्ष बाबा सिद्धार्थ गौतम राम जी के दिशा-निर्देश पर देवी स्वरूप नौ कुवांरी कन्याओं एवं भैरव बाबा का पूजन किया गया। इस अवसर पर नन्हीं-नन्हीं कन्याओं के पांव पखारे गए । इसके बाद उन्हें लाल चुनरी ओढ़ाकर उनका पूजन अर्चन किया गया। इसके साथ ही उन्हें पुड़ी, सब्जी, मिष्ठान, दही, फल का भोग अर्पित किया गया। वहीं भैरव बाबा का रूप धारण किये बालक को का भी पूजन कर उन्हें भोग अर्पित किया गया।
इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर देवी स्वरूपी कन्याओं, भैरव बाबा का दर्शन किया। कार्यक्रम में संस्थान के धनंजय, संगीता, अरुण सिंह, गुंजन, वीरेंद्र, , नाना जी, कांता, नवीन, गोलू, गोवर्धन, शिवम, संतोष, फागु, मुन्ना, मिंटू समेत अन्य सहयोगी उपस्थित रहे।
नवरात्र की नवमी तिथि पर अघोराचार्य बाबा कीनाराम, सर्वेश्वरी समूह महिला मंडल की ओर से दुर्गाकुण्ड स्थित वृद्धाश्रम में वृद्ध माताओ में फल एवं मेवे का वितरण किया गया। इस मौके पर मंडल की संगीता सिंह, संध्या पांडेय, नीलम पांडेय, सुनीता सिंह, किरण सिंह, मीरा सिंह समेत अन्य महिलाएं उपथित रहीं।