बेगूसराय। पहले प्रेम किया, फिर मंगनी हुई और भरोसा में लेकर गला रेत, कर दी हत्या। घटना, बेगूसराय के मटिहानी की है। मृतक के पिता मो. रुस्तम ने मेदनीचौकी थाना में बेटे शकील की गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया था। किंतु, मामले का खुलाशा होते ही सभी के होश उड़ गये। पुलिस तफ्तीश में पता चला कि मो. शकील अपनी प्रेमिका के बुलाबे पर उससे मिलने पहुंचा था। किंतु, बेवफा प्रेमिका ने अपने दुसरे प्रेमी मो. जहांगीर उर्फ वोल्टेज के साथ मिल कर पहले जमकर शराब पिलाई और फिर गला रेत कर दी हत्या।