संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई ने दुनिया की सबसे मंहगी जूतों की जोड़ी बाजार में उतारी है। इसकी कीमत 1.7 करोड़ डॉलर यानी 1.23 अरब रुपये है। न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक खलीज टाइम्स की खबर के अनुसार यह लग्जरी जूता हीरों तथा असली सोने से बना है। इसको डिजाइन करने में कंपनी को नौ महीने का वक्त लग गया।
हीरा और सोना से बना है जूता
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक पैशन डायमंड शू की कीमत 6.24 करोड़ दिरहम है। इसका अन्तर्राष्ट्रीय कीमत 1.7 करोड़ डॉलर है और रुपये में यदि इसे आप इसे खरीदना चाहतें है तो, यह 1.23 अरब रुपये की कीमत देकर आपके पैरो की शोभा बन सकती है। दरअसल, इस जूता में सैकड़ों हीरों लगे हैं। इस जूते की जोड़ी को यूएई के ब्रांड जदा दुबई ने पैशन ज्वेलर्स के साथ सहयोग करके बनाया है। बुधवार को दुनिया के एक मात्र सात सितारा होटल बुर्ज अल अरब में इसे पहली बार पेश किया गया है।