हम तुम्हें चाहतें हैं वैसे…
मुंबई। हम तुम्हें चाहतें हैं वैसे… मरने वाला कोई जिन्दगी चाहता हो जैसे…। जी हां, इस सुपरहीट गीत को रुपहले पर्दे पर बखूबी उतारने वाले और अपने जमाने के मशहूर अभिनेता तथा राजनेता विनोद खन्ना की सेहत में सुधार की खबर आई है। शरीर में अचानक पानी की कमी हो जाने के कारण उन्हें सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। हॉस्पिटल की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि अब उनकी सेहत में सुधार आ रहा है।