राजस्थान। रेप की बढ़ती घटनाओं को देख कर राजस्थान सरकार ने कड़े कानून बनाएं हैं। अब नबालिक से रेप करने पर फांसी होना तय हो गया है। मध्य प्रदेश के बाद अब राजस्थान सरकार ने भी रेप के दोषियों को कड़ी सजा देने का रास्ता साफ कर दिया है।
राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को 12 साल या उससे कम उम्र की लड़कियों से रेप के दोषियों को फांसी की सजा के प्रावधान वाला बिल पास कर दिया गया। एनसीआरबी द्वारा जारी किए आंकड़ों में रेप की घटनाओं को लेकर अव्वल रहने पर लगातार आलोचनाओं का सामना कर रही मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने सबसे पहले यह बिल पेश किया था।