चीन में सामने आए कोरोना संक्रमण के 36 नए मामले, 29 में नहीं दिखे कोई लक्षण

कोरोना संक्रमित मरीज का इलाज करते डॉक्टर

चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के 36 नए मामले सामने आए हैं, इनमें 29 मामले ऐसे हैं, जिनमें संक्रमितों में संक्रमण के कोई लक्षण नहीं है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि, ज़्यादातर मामले वुहान में सामने आए हैं, जहां अभी तक 65 लाख लोगों की जांच की जा चुकी है।

देश के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (NHC) ने बताया कि, नए मामलों में से 7 लोग बाहर से आए हैं। 5 भीतरी मंगोलिया स्वायत्त क्षेत्र से और शंघाई तथा फूजियन से 1-1 लोग है।

आयोग ने बताया कि, कोरोना संक्रमण से सोमवार को किसी की जान नहीं गई। वहीं, विदेश से आए 28 लोग सहित बिना लक्षण के संक्रमित  403 लोग देशभर में चिकित्सीय निगरानी में हैं। NHC ने बताया कि, सोमवार तक देश में कोरोना संक्रमण के 82,992 मामले थे और 4,634 लोगों की मृत्यु हो चुकी थी।

वहीं, चीन में कोरोना संक्रमण से ग्रस्त हुए 9 मरीजों को उपचार के बाद पूरी तरह से स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मंगलवार को नेशनल हेल्थ कमीशन की डेली रिपोर्ट के हवाले से कहा कि, ‘9 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जबकि वर्तमान में 81 मरीजों का उपचार चल रहा है।’

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply