अफगानिस्तान में बम विस्फोट 50 की मौत

अफगानिस्तान। रमजान के पाक महीने की परवाह किये बिना ही आतंकियों ने खून की होली खेली और इंसानो के चिथड़े उड़ाये। घटना अफगानिस्तान की है। रमजान के पहले दिन एक आत्मघाती हमले में 14 लोग और सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 22 आतंकवादियों समेत कम से कम 50 लोग मारे गये। पूर्वी खोस्त प्रांत में एक आत्मघाती हमलावर ने सैन्य अड्डे के निकट स्थित फुटबाल मैदान के पास एक कार को विस्फोट करके उड़ा दिया। चिकित्सकों मुताबिक  कम से कम 14 लोगों के शव अस्पताल लाए गए हैं। गवर्नर के प्रवक्ता जहीर बाहंद के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी बदगिस प्रांत के कादिस जिले में आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर किए गए हमले और सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में 22 आतंकवादी, छह जवान और आठ आम नागरिक मारे गए। उन्होंने बताया कि इस घटना में 33 आतंकवादी और 17 नागरिक घायल भी हुये हैं।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।