Kisano की बेहतरी के लिए Swaminathan ने कहा क्या

Featured Video Play Icon

बात Krishi की हो, तो, सबसे पहले स्वामीनाथन आयोग (Swaminathan Aayog) की रिपोर्ट Kisano के दिमाग में हिलोरे मारने लगता है। Kisan Neta लम्बे समय से स्वामीनाथन आयेग रिपोर्ट को लागू करने की मांग करते रहें हैं। भारत में स्वामीनाथन आयोग (Bharat me swaminathan aayog) की रिपोर्ट को लेकर सियासत तो खूब हुई। कालांतर में इसके कुछ अंशो को लागू भी कर दिया गया। पर इस Report में ऐसा क्या है कि इसको पूर्ण रूप से लागू करने की मांग अक्सर उठती रहती है। दरअसल, Swaminathan रिपोर्ट में ऐसा क्या है जिसको लागू कराने के लिए भारत के किसान लम्बे समय से Aandolan करते रहें हैं। इसी रिपोर्ट को समझने के लिए देखिए हमारा यह विश्लेषण…

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply