9 और 10 मई की दरम्यानी रात पाकिस्तान के नूरखान एयरबेस पर जो कुछ हुआ, वो अब सिर्फ एक सैन्य घटना नहीं, बल्कि एक वैश्विक रहस्य बन चुका है। ब्रह्मोस मिसाइल की एक स्ट्राइक, भूकंप जैसी कंपकंपी, अमेरिका और सऊदी विमानों की संदिग्ध मौजूदगी, और रेडिएशन की आशंका… आखिर इस सबके पीछे क्या छिपा है? क्या पाकिस्तान की न्यूक्लियर पॉलिसी बिखर गई है? क्या अमेरिका का कोई खुफिया डिवाइस नूरखान में था? क्या ऑपरेशन सिंदूर से दुनिया का न्यूक्लियर बैलेंस डगमगाने लगा है? इस वीडियो में हम इन तमाम सवालों की पड़ताल करेंगे, तथ्यों के साथ, परत-दर-परत। देखिए KKN Live की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट – नूरखान का रहस्य।

