भारत में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन यानी ईवीएम, चुनाव में बड़ा मुद्दा बनने की ओर है और यदि ऐसा हो गया तो किसी को आश्चर्य नहीं होगा। भारत में ईवीएम विवाद का चोली दामन का संबंध रहा है। सवाल उठता है कि क्या ईवीएम हैक हो सकता है या यह महज एक अफवाह है? दुनिया के अन्य देशो में काम करने वाले ईवीएम और भारत में काम करने वाले ईवीएम में क्या अंतर है और चुनाव हारने के बाद नेताजी अपने हार का ठिकड़ा ईवीएम पर क्यों फोड़तें है? ऐसे और भी कई सवालो का जवाब तलाशने के लिए आज हम इसकी पड़़ताल करेंगे…