पीएम नरेन्द्र मोदी जिस कॉन्फिडेंस से अपनी चुनाव सभा में 400 पार के नारे दुहराते है। इसके कई मायने हो सकता है। सवाल उठता है कि क्या इसमें कोई बड़ा संकेत छिपा है या यह महज एक चुनावी जुमला बनने वाला है? प्रधानमंत्री जिस कॉन्फिडेंस से इसको बार- बार दुहरा रहा है। इसको हल्के में नहीं लिया जा सकता है। इस वीडियों में हम उनके इसी कॉन्फिडेंस की पड़ताल करेंगे। साथ ही हम बतायेंगे कि बीजेपी अपना चुनावी एजेंडा कैसे सेट करती है? पड़ताल इस बात की भी करेंगे कि पीएम मोदी में यह कॉन्फिडेंस कहा से आता है? क्या, पिछले दस वर्षो में किए काम के दम पर या युवाओं को फ्यूचर का क्लेयर वीजन दिखा कर? कई लोगों ने बताया कि कमजोर विपक्ष की दिशा विहिन सोच की वजह से पीएम मोदी अपनी जीत के प्रति आश्वास्त है। यहां विपक्ष को दिशा विहिन क्यों कहा जा रहा है? इसकी भी चर्चा करेंगे। आप पूरा वीडियों को देखिए। शायद इसमें आपके मन में उठने वाले कई सवालों का जवाब मिल जाये।