भारत में प्रदूषण की बड़ी वजह सिर्फ वाहन ही नहीं है। बल्कि, वैज्ञानिक साधन भी है। कारखानो से निकलने वाला जहरिला धुंआ है। सच कहें तो आपका फ्रिज, कूलर, एयरकन्डिसनर और कास्टिक सोडा प्रदूषण की बड़ी वजह है। शराब का कारखाना, एल्यूमिनियम, कॉपर और जिंक निर्माण प्रदूषण को फैलाने में अहम भूमिका निभा रही है। इतना ही नहीं रंग, उर्बरक, लोहा, कीटनाशक, पेट्रोरसायन, औषधी निर्माण, कागज निर्माण, रिफाइनरी, चीनी मील, धूलकण और कंक्रिट निर्माण आदि प्रदूषण की बड़ी वजह बन चुकी है। डीजे और ध्वनिविस्तारक यंत्र ने शहर के साथ-साथ गांवों में भी लोगो का जीना मुहाल कर दिया है। कमोवेश यही हाल जल प्रदूषण का है। हालात कितना बिकड़ाल हो चुका है। इसी विषय की पड़ताल करती हमारी यह रिपोर्ट…