बिहार में इस वर्ष के आखरी तिमाही में विधानसभा का चुनाव होने है। अल्पसंख्यक, बड़ा मुद्दा होगा। तानाशाही, तुष्टिकरण और ध्रुवीकरण की आर में छिप कर एक दूसरे पर हमला होगा। बाते विकास की होंगी और निशाना समीकरण होगा। केकेएन लाइव के सेगमेंट ‘’इनसे मिलिए’’ में आरजेडी के उमाशंकर सहनी और बीजेपी के हिमांशु गुप्ता के बातों से फिलहाल इसी तरह का संदेश मिलता है। देखिए, पूरी रिपोर्ट…